
गावां : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गावां प्रखण्ड के पिहरा, काहुवाई, गदर, माल्डा, नगवां, बादीडीह, गांवा, चेरवा, जमामो, चिहुटिया आदि जगहों में नवरात्रि साधना का संकल्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 साधकों ने संकल्प किया।

विज्ञापन
मौके पर प्रखण्ड संयोजक अनिल कुमार ने बताया कि नवरात्रि साधना शक्ति अर्जित करने का अपने आपको साधने का छह महीने के लिए शरीर को नयी ऋतु में ढालने का अपने आपको रोगों से सुरक्षित करने का पर्व़ है। वहीं इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के नौ रूपों में प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई।