गिरिडीह : 01 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक संचालित राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह का समापन होगया। शिविर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कुल 153 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस दरम्यान सबसे अहम बात यह रही कि कई नए रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर शिविरों में हिस्सा लिया जिनमें उनका उत्साह देखने को बन रहा था। इसके साथ-साथ महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ज़िले में रक्त की कमी ना हो उसको देखते हुए इस तरह के साप्ताहिक कार्यक्रम कर विभिन्न संस्थाओं द्वारा शिविर लगाया गया था।
कार्यक्रम के सफल समापन पर सचिव राकेश मोदी ने रेडक्रॉस की ओर से सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग से ही ब्लड बैंक जिले में सुचारू रूप से चल रहा है। आप सभी के सहयोग से ही हम लोग यह संकल्प साकार कर पा रहे हैं की रक्त की कमी से ज़िले में किसी को मरने नहीं दिया जायेगा। श्री मोदी ने शहर के विभिन्न संस्थाओं, बैंको एवं प्रबुद्ध जनों से रक्तदान की अपील की है।
इन संस्थाओं द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
- मानव सेवा परिवार कुल 12 यूनिट
- भारत विकाष परिषद कुल 18 यूनिट
- लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन कुल 31 यूनिट
- मारवाड़ी युवा मंच कुल 20 यूनिट
- विश्वनाथ नर्सिंग होम कुल 38 यूनिट
- ज़िला कांग्रेस कमिटी ओबीसी मोर्चा कुल 19 यूनिट
- गुरु कृपा सेवा सोसाइटी कुल 15 यूनिट