गिरिडीह : पंचबा थाना इलाके में भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि गुंडा तत्वों के सहारे माफिया गरीबों के जमीन को हड़पने के लिए मारपीट व खून खराबा करने को आमादा हैं. सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है चैताडीह से. जहां भू-माफियाओं के गिरोह ने मोहम्मद गफार पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल की मानें को गुर्गों के द्वारा उसके सिर पर रड से प्रहार किया गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आयी है. फिलवक्त उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस बाबत मोहम्मद गफार के परिजनों ने बताया कि अनुराग कुमार उर्फ गोरे अपने साथियों के उनकी पुस्तौनी जमीन पर जेसीबी से ट्रेच कटवा रहा था. जब इसकी जानकारी गफार को मिली तो वह पहले जमीन पर जाकर उनलोगों से काम बंद करने का आग्रह किया, लेकिन हथियार से लैस अनुराग कुमार उर्फ गोरे और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और रड से गफार के सिर पर वार कर दिया. हल्ला सुन स्थानीय लोग जुटे और घायल को अस्पताल भिजवाया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.