गिरिडीह : मोंगिया स्टील लिमिटेड के द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा, मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया व ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में ट्रैफिक रुल के अलावे वहान चलाते समय हेलमेट, सिट वेल्ट लगाने व सड़क सुरक्षा आदि बिषयों पर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा की सड़क पर हम जो गाड़ियां चलाते हैं, उसमें हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
श्री मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बगैर युवाओं के देश चलना मुश्किल है, लेकिन जिस प्रकार से वर्तमान समय में अभिभावक अपने बच्चों को कम उम्र में बाइक चलाने की छूट दे देतें है. उसके बाद से ही कई युवाओं की जान चली जाती है जिसके बाद अभिभावकों को अपनी गलती का एहसास होता है.