गिरिडीह : महापर्व रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वार्ड पार्षद सुमित कुमार आदि के साथ बड़ा चौक पहुंचे. इस दौरान विधायक के साथ गिरिडीह सदर एसडीएम विशालदीप खलको, अपर उप समाहर्ता सुदेश कुमार, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम आदि मौजूद थे.
मौके पर विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को पर्व के दौरान किसी को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.