
गिरिडीह : प्रखंड कार्यालय में आवंटित विधायक कक्ष का उद्घाटन सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

विज्ञापन
मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि गिरिडीह प्रखण्ड के आम जनता की समस्यायों के निदान में ये कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब प्रति दिन विधायक द्वारा विभागवार मनोनीत प्रतिनिधि कार्यालय में बैठेंगे और आम अवाम की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर झामुमो के ज़िला अध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व विधायक निज़ामुद्दीन अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष अजीत कुमार,शाहनवाज़ अंसारी,प्रमिला मेहरा,प्रधान मुर्मू,गौरव कुमार,दिलीप रजक,अली हुसैन अंसारी ,मो. सत्तार, मो. फरीद, मो. सोनू, सुरेन मुर्मू, बिरालाल चौड़े, हरीलाल मरांडी, अभय सिंह, रॉकी सिंह, विक्की रजवार, रामचंद्र भगत, निर्मल वर्मा,पप्पू रजक,भरत यादव, मो. नूर अहमद,ज़ाकिर अंसारी,शमीम गद्दी,बंटी केडिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।