हिरोडीह : थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के मामले में खनन टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई की है. सोमवार को हिरोडीह थाना क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई करते हुए बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं इन ट्रैक्टरों को हिरोडीह थाना के जिम्मे किया गया है.
बताया गया कि माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. वहीं चालक को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है. इस बाबत जानकारी लिए जाने पर थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन को लेकर लगातार क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.