गिरिडीह : नेहरू युवा केंद्र सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई । बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक विक्रम सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्लान के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष हेतु तैयार किये गए वार्षिक प्लान के तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत युवाओं को जागरूक तथा प्रशिक्षित किया जाना है। क्लीन विलेज ग्रीन विलेज तथा जल जागरण अभियान हेतु युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।
जिला में कला, संस्कृति एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बनायी गई कार्य योजना को और कारगर ढंग से संचालित करने को लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया।
डीसी ने प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर एनडीआरएफ के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने को लेकर निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नेहरु युवा केंद्र से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के राहत, बचाव एवं जागरुकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। जिला में खेल, कला तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गयी।
वहीं ज़िला खेल पदाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि कार्य योजना का अच्छे ढंग से काम हो। नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचा कर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिये।मौके पर उपस्थित खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने को कहा।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी कुमारी, जिला उद्योग केंद्र पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, लेखपाल मनीष कुमार, एनजीओ प्रतिनिधि जयशंकर अग्रवाल, ज्वाला युवा क्लब सचिव पप्पू कुमार वर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निशा बरनवाल, आकाश कुमार, सरफराज अंसारी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।