गिरिडीह : नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार निगम के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने किया। बैठक में सरकार के नुमाइंदगी के तौर पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए। जबकि मौके पर उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, सिटी मैनेजर, सभी वार्डों के पार्षद समेत अन्य निगम कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत HLMC से स्वीकृति हेतु योजनाओं के चयन पर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति बनी। वहीं शहर की व्यस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में हुई परेशानियों पर सभी वार्ड पार्षदों के साथ चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पानी की समस्या, लाइटिंग, तालाब का सौन्दर्यकर्ण, नदी तट की उपयोगिता के बेहतरीकरण पर बल दिया गया।
बैठक के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि शहर की समस्या नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीर है ये महसूस करने का मौका मिला। बताया कि पूर्व से प्रस्तावित 66 व पार्षदों के छोटे छोटे प्रस्तावों को निगम के स्वीकृति के बाद सरकार को भेजेंगे और वहां से जो फंड आएगा उसे पारदर्शिता पूर्ण बांटते हुए तमाम क्षेत्रों में विकास के कार्य किये जाएंगे।
वहीं टोल टैक्स में अवैध वसूली की शिकायत पर विधायक ने कहा कि उप नगर आयुक्त को इस सम्बंध में जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर को आदेश दिया गया है। परेशानियों को दूर किया जाएगा।