गिरिडीह : नगर निगम सभागार में बुधवार को मेयर सुनील पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में पानी सप्लाई में हो रही समस्या और उसके निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मेयर ने खराब पड़े चापानलों को ठीक कराए जाने को लेकर सभी पार्षदों से सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। वहीं होल्डिंगधारियों से मोटर का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है। बताया कि वार्डों में पानी की समस्या न हो इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मां अम्बे केमिकल के संवेदक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।