
गिरिडीह : शुक्रवार को परिषदन में नगर निगम के आउटसोर्स कंपनी आकांक्षा और अन्नपूर्णा के कार्यों को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, नगर आयुक्त राजेश प्रजापति के साथ बैठक कर चर्चा की।

विज्ञापन
बैठक में शहर के अंदर पानी की व्यवस्था, नालियां, साफ सफाई तथा लाइट के मॉनिटरिंग करने हेतु संबंधित संवेदकों के ऊपर जिम्मेवारी तय करने का निर्णय लिया गया। वहीं संवेदकों के ऊपर लापरवाही या अन्य कारणों से जवाबदेही में कमी अथवा तय जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करने पर पेनल्टी लगाने पर चर्चा की गई। उम्मीद जताई गई कि कड़े कदम से कुछ सुधार होगा।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

