
गावां : गावां प्रखंड स्थित गदर पंचायत में शुक्रवार कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता मिलन समारोह प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगुब आलम के उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अन्य पार्टियों को त्याग कर कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताते हुए सदस्यता लिया। मरगूब आलम ने कहा कि यहां के विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गरीबों वोट लेकर ठगा है। क्षेत्र के विधायक रांची में है तो सांसद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

विज्ञापन
उन्हें सिर्फ जनता को बरगलाकर सत्ता पर काबिज होना था। इसलिए आज क्षेत्र में लोगों को उनका दर्शन भी दुर्लभ हो गया। आखिर जनता अपनी समस्याओं को लेकर कहा जाए।
मौके पर अल्पसंख्यक चेयरमैन जीशान खान, रंधीर चौधरी, मुकेश चौधरी, शब्दर अली, मो एहसान, मो समसेर, मो अकबर, धनेश्वर मिस्त्री, मो गयास, मो आरिफ समेत कई उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

