
गावां : प्रखंड स्थित सांख पंचायत के रजपुरा समेत तीन गांवों में डायरिया के प्रकोप से कई लोग आक्रांत है। बता दें कि राजपुरा में डायरिया से एक बच्चा और दो महिला बीमार बीमार है, जिसका गांव में ही इलाज किया जा रहा है।

विज्ञापन
बताया जाता है कि ये सभी लोग गांव के कुएं में दूषित पानी पीने से बीमार पड़े हैं। वहीं अमतरो निवासी लली तुरी उम्र 50 वर्ष भी डायरिया से ग्रसित है, जिसे गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया है। इसके अलावा डाबर के मसुधन प्रसाद यादव एवं बिंदु कुमारी उम्र 22 वर्ष पति बिल्टी यादव भी डायरिया के प्रकोप से पीड़ित है।
इन गांवों में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी टीम पहुंची और सभी डायरिया से पीड़ित लोगों का जांच कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को अपने आस पास के क्षेत्रों में हमेशा साफ सफाई रखने पर जोर दिया।