तिसरी : थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी भाकपा माले नेता मुन्ना मिस्त्री का छोटा भाई 24 वर्षीय महेश कुमार मिस्त्री सोमवार सुबह से लापता हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर थक हार कर इस संबंध में थाने को आवेदन दिया गया है।
बताया जाता है कि भाकपा माले के नेता मुन्ना मिस्त्री का छोटा भाई महेश कुमार मिस्त्री सोमवार की सुबह 7 बजे ही पत्ता तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। देर होने पर परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन महेश का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मुन्ना मिस्त्री ने अपने भाई की गुमशुदगी को लेकर तिसरी थाने में आवेदन देते हुए लापता महेश मिस्त्री की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।