Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

BNS DAV की छात्रा महिमा लोहानी ने UPSC द्वारा आयोजित IES परीक्षा में लहराया परचम, प्राप्त किया 38 वां स्थान

239
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल की छात्रा महिमा लोहानी ने पूरे भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा-2021 में 38 वां रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

बता दें कि इस्पात व्यवसायी, गया निवासी विनोद लोहानी व ममता लोहानी की पुत्री महिमा लोहानी गिरिडीह में पावर हाउस मोहल्ले में रहकर कक्षा सातवीं से 12 वीं तक की शिक्षा बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल गिरिडीह से प्राप्त की ।

विज्ञापन

विज्ञापन

शुरूआत से ही महिमा लोहानी होनहार छात्रा रही और 10 वीं सीबीएसई परीक्षा में 92.6 % व 12 वीं सीबीएसई परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त कर गिरिडीह जिला टॉपर रही। इसके पश्चात बी आई टी सिंदरी धनबाद से विद्युत अभियांत्रिकी मे स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में झारखंड विद्युत संचरण निगम लिमिटेड में सहायक कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

महिमा का बचपन से लक्ष्य था कि वे अभियांत्रिकी के क्षेत्र में कुछ बेहतर करें इसलिए उसने अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत कर, कार्यरत होने के बावजूद कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और आई ई एस परीक्षा-2021 में सफल हुई। महिमा लोहानी ने यूपीएससी की आई ई एस परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत को अनिवार्य माना और बताया कि अधिकतर युवा कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन विषय में रुचि न होने के कारण अच्छे अंक नहीं हासिल कर पाते। इसलिए अपनी रुचि के विषय को चुने और एक सैनिक की भांति अपने टारगेट को तय कर कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

छात्रा की सफलता पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच के डॉ पी हाजरा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आई ई एस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और लाखों प्रतिभागियों को इसे पास करने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है कुछ छात्र असफलताओं से हारकर प्रयास छोड़ देते हैं, जबकि कुछ प्रतिभागी परीक्षा को पास करके ही दम लेते हैं। मेरे विद्यालय की छात्रा महिमा लोहानी इसका उदाहरण है और युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250