झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह इकाई ने दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह इकाई के द्वारा मंगलवार को धरती आबा भगवान बिरसा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर भगवान बिरसा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया गया. इसके बाद संघ के पदाधिकारियों के द्वारा भगवान बिरसा के द्वारा किए गए कार्यों और उसकी महत्ता के बारे में चर्चा की गई.शिक्षक श्यामदेव राय ने उनके अल्पकाल के जीवन में किए गए अमूल्य योगदान को याद किया. प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद ने भगवान बिरसा के अंग्रेजों के खिलाफ छेड़े गए उलगुलान की चर्चा की.
प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहां कि जिस प्रकार आज दुनिया कोरोना जैसे आपदा से पीड़ित है और हम पूरा विश्व के साथ इस विपरीत परिस्थिति में इस से लड़ते हुए अपना मार्ग आगे बनाते चले जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार गुलामी के दरमियान बिरसा मुंडा ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बदौलत गुलामी रूपी आपदा और मुसीबत को हटाने के लिए जी जान लगाकर मेहनत और परिश्रम किया था.
कहा कि आज यह उसकी मेहनत और परिश्रम का फल है कि हम सभी आजाद वातावरण में जी रहे हैं. भगवान बिरसा के जीवनी से उनके कार्यों से हम शिक्षकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके आदर्श हमें एक सभ्य समाज शिक्षित समाज छात्र हित और शिक्षक हित में किसी भी मुसीबत का सामना डट कर करना है. जब हौसले बुलंद हो तो अकेले भी मंजिल की ओर आगे बढ़ सकते हैं.
समस्याओं के बारे में भी की गई संक्षेप में चर्चा
इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी संक्षेप में चर्चा की गई और उनके हित में संघ सदैव तत्पर रहेगा यह निश्चय किया गया. पुण्यतिथि पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने भी अपने विचार और भगवान बिरसा के आदर्श के बारे में बताया.
ये रहे मौजूद
मौके पर शिक्षिका सोनम कुमारी, सत्यनारायण प्रसाद, श्यामदेव राय, खूब लाल पंडित, मुन्ना कुशवाहा, दीपक राय, चंद्रमणि प्रसाद, महेंद्र प्रसाद दांगी, जितेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, मोहम्मद अख्तर अंसारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.