धंधेबाजों की टोह में जुटी पुलिस
तिसरी : लोकाय थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनफोरवा गांव के नजदीक अंगलो जंगल से लगभग तीन सौ लीटर देशी शराब लदा मारुती इक्को वाहन को लोकाय पुलिस ने जब्त किया है.
बताया गया कि लोकाय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर अंगलो जंगल से छः जरकिन में रखे 300 लीटर देशी शराब लोड मारुती इक्को वाहन को जब्त किया. हालांकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहे.
लोकाय पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक, चालक और इसमें संलिप्त व्यापारी के खिलाफ कांड संख्या 21/22 दर्ज कर किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.