गिरिडीह : सीसीएल इलाके के कबरीबाद माइंस इलाके में अगस्त महीने में दुबारा भू-धंसान की घटना हुई है. हालांकि गनीमत रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. ताजा घटना बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग स्थित चिलगा इलाके का है. जहां लगभग 100 मीटर तक भू-धंसान हुआ है.
बताया जाता है कि ज़मीन लगभग 15 फिट तक धंस गयी है. भू-धंसान की घटना से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं एहतियात बरतते हुए इस रोड में परिचालन रोक दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व 7 अगस्त को कबरीबाद माइंस के करीब भू-धंसान हुआ था. इलाके में लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण भू-धंसान की संभावना बढ़ी हुई है. वहीं लोग खौफ के सायें में जीने को विवश हैं.