Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

सीसीएल इलाके में फिर हुआ भू-धंसान, कोई जनहानि नहीं

199
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : सीसीएल इलाके के कबरीबाद माइंस इलाके में अगस्त महीने में दुबारा भू-धंसान की घटना हुई है. हालांकि गनीमत रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. ताजा घटना बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग स्थित चिलगा इलाके का है. जहां लगभग 100 मीटर तक भू-धंसान हुआ है.

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया जाता है कि ज़मीन लगभग 15 फिट तक धंस गयी है. भू-धंसान की घटना से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं एहतियात बरतते हुए इस रोड में परिचालन रोक दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व 7 अगस्त को कबरीबाद माइंस के करीब भू-धंसान हुआ था. इलाके में लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण भू-धंसान की संभावना बढ़ी हुई है. वहीं लोग खौफ के सायें में जीने को विवश हैं.

 

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250