गिरिडीह : खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कर्मियों ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर संस्थान द्वारा भुगतान किए जाने की मांग की है। कर्मियों ने इस संदर्भ में आवेदन सौंपकर कहा है कि विगत फरवरी से अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है जिस कारण सभी कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
आवेदन के जरिए कर्मियों ने कहा है कि 8 महीने का मकान किराया और दुकान बकाया परेशान कर रहा है। हम पढ़े-लिखे संस्थान करनी पठन-पाठन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं कर सकते हैं। हम लोगों के जीवन का एक आधार शैक्षणिक कार्य है संस्था के छात्रों द्वारा बकाया शुल्क भुगतान करने पर है उन्हें वेतन मिलता है। छात्र करीब-करीब बकाया शुल्क भुगतान कर चुके हैं। इसके बावजूद वे लोग गंभीर संकट से घिरे हुए हैं।
कर्मियों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि प्रत्येक संस्थान कर्मी के पीछे पांच छह सदस्यों का परिवार है। जिसका खर्च संस्थान के वेतन पर आश्रित है। वेतन के अभाव में परिवार के अन्य सदस्य भी आर्थिक तंगी के शिकार हैं। अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कर्मियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से राहत दिलाने की मांग की है।