
गिरिडीह : अभिलेखागार में रजिस्टर टू की प्रति और खतियान निकालने में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान मंच का आंदोलन लगातार जारी है। मंगलवार को किसान मंच के द्वारा अभिलेखागार में बढते भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर से एक आक्रोश पूर्ण रैली निकाली गई। झंडा मैदान से किसान मंच की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने एक रैली निकालकर गिरिडीह उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
इस दौरान अभिलेखागार से रजिस्टर 2 और खतियान की प्रति किसानों को बिना रिश्वत दिए जाने की मांग की। इस बावत किसान मंच के संयोजक अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान मंच अभिलेखागार से बगैर रिश्वत के किसानों को रजिस्टर टू और खतियान मुहैया कराने की मांग कर रहा है, लेकिन उपायुक्त के द्वारा आश्वासन के बावजूद भी अभिलेखागार से रजिस्टर टू और खतियान बगैर रिश्वत के नहीं दिए जा रहे हैं।उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।