गिरिडीह : बिजली आपूर्ति ठप होने से खंडोली पेजलापूर्ति योजना में लगने वाले ब्रेक को दूर करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही शहरवासियों को इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति को लेकर पावर सब स्टेशन का भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में गांडेय विधायक सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, मेयर सुनील पासवान, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, युवा कांग्रेस नेता हसनैन आलम, मुखिया शमीम अंसारी समेत बिजली विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया।
मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए डेडिकेटेड पॉवर सब स्टेशन के निर्माण के लिए ज़मीन आवंटन का मसला था। यह भूमि विभिन्न कारणों से फंसी हुई थी। प्रयास करके सरकार की जितनी भी तकनीकी बाधाएं थी। उन बाधाओं को दूर करके धारातल पर इस काम को पहुंचाया है।
जल्दी होगा निर्माण कार्य पूरा
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 11 केवीय से चलने वाला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट अब 33 केवीए के पावर लाइन से जुड़ेगा। बताया कि यहां 5×2 मेगावाट का पॉवर सब स्टेशन बनने जा रहा है।जिससे न सिर्फ खंडोली प्लांट बल्कि आसपास के गांवों में भी इस सब स्टेशन से आपूर्ति होगी। कहा कि उम्मीद है आने वाले 6 महीनों में पावर सब स्टेशन तैयार हो जाएगा और बिजली के कारण पेयजलापूर्ति बाधित की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। विधायक श्री सोनू ने बिजली जीएम से अनुरोध किया कि जितनी जल्दी हो सके वो पॉवर सब स्टेशन का निर्माण पूरी करवाएं।
वहीं मेयर सुनील पासवान ने कहा कि बिजली आपूर्ति नहीं होने से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कहा कि ज़मीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण सब स्टेशन का निर्माण नहीं हो पा रहा था।
शहर की आधी आबादी को होगा लाभ
मेयर ने फारेस्ट विभाग और उपायुक्त का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ज़मीन उपलब्ध हुई। उन्होंने बिजली अधिकारियों को भी धन्यवाद भेंट करते हुए कहा कि विभाग के प्रयास से शहर की आधी आबादी को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा और जल्द ही निर्बाध रूप से लोगों पेयजल मिलेगा।