
गावां : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गावां प्रखंड के मुस्लिम टोला समेत कई आंगनबाड़ी केंद्रों में कन्या पूजन कराया गया। इस दौरान पांच वर्ष से कम की बालिकाओं का पूजन विधिवत किया। उपस्थित लोगों ने कन्या को देवी मानकर उसके पैर धोये एवम वस्त्र से सुसज्जित कर विधिवत पूजा की एवम बेटियों की रक्षा एवम पढ़ाने का संकल्प लिया।

विज्ञापन
मौके पर सेविका गुलशन आरा ने कहा कि वर्तमान में बेटी व बेटा में कोई अंतर नहीं है। बेटिया भी पढ़ लिख कर विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रही है। घर में यदि एक बेटी साक्षर हो गयी तो सारा परिवार साक्षर हो जाता है। हमें बालिकाओं के प्रति भेद भाव नहीं करते हुए उसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए जिससे वे भी अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।मौके पर सेविका गुलशन आरा, सुनीता देवी, ज्योति देवी, पोषण सखी तमन्ना प्रवीण, सरिता सोनी समेत दर्जनों उपस्थित थे।