तिसरी : एसएसबी कैम्प में शुक्रवार को झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने कहा कि सीमावर्ती इलाके के सभी पुलिस पदाधिकारी व केंद्रीय बल के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई गयी है। सामान्यतः यह दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों का एक समन्वय मीटिंग है, ताकि पंचायत चुनाव में सीमावर्ती इलाकों से आपसी सहयोग मिल सके।
इस दौरान सीमावर्ती जिलों के वांक्षित अपराधियों की सूची दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा परस्पर आदान प्रदान की गई, ताकि अपराधियों पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जा सके l उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव में दोनों राज्यों की पुलिस आपसी समन्वय के साथ काम करेगीl शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराना हमारा मकसद है।
बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, गिरिडीह एडिशनल एसपी गुलशन तिर्की, जमुई एडिशनल एसपी ओमकार सिंह, 215 सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड मनोज कुमार, एसडीपीओ खोरीमहुआ मुकेश कुमार महतो, एसडीपीओ कोडरमा अशोक कुमार, एसएसबी इनस्पेक्टर अमन सबलानिया, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार व सभी सीमावर्ती इलाके के थानाप्रभारी आदि शामिल थे।