रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 5,03,862 बच्चों ने परीक्षा दी। इनमें से 4,61,513 बच्चों (91.60%) ने परीक्षा पास की, जबकि 42,349 परीक्षा में फेल हो गए। जिलावार आकड़ों में सिमडेगा के बच्चों ने 92.32 फीसदी सफलता के साथ बाजी मारी है। दूसरे स्थान पर 92.32 फीसदी के साथ पाकुड़ के बच्चे रहे, तीसरे स्थान पर 92.08 फीसदी के साथ सरायकेला खरसावां के बच्चे, चौथे स्थान पर 92.06 फीसदी के साथ गिरिडीह के बच्चे और पांचवें स्थान पर 92.04 फीसदी के साथ कोडरमा के बच्चे रहे।
फिलहाल केवल स्कूल के प्रिंसिपल jacresultonline.com पर जाकर अपनी लॉग इन डिटेल्स से रिजल्ट निकाल सकते हैं।