गिरिडीह : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर बुधवार को पपरवाटाँड स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक में उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा, महेशलुण्डी पंचायत के मुखिया हरगौरी साव, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव सहित कई लोग मौजूद थे ।
श्रद्धांजलि सभा में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के योद्धा , गरीबों , शोषितों – पीड़ितों के नेता थे । उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी के अब किस्से सुनाये जाते हैं । दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपना एक घर तक नहीं बना पाने वाले में कर्पूरी ठाकुर जैसा शायद भारत के गिने-चुने मुख्यमंत्री ही होंगे । हम सबों को उनसे प्रेरणा लेकर काम करने की जरूरत है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे। नन्दलाल शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर चौक का शीघ्र सौन्दर्यीकरण किया जाएगा और यहाँ कर्पूरी पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। मुखिया हरगौरी साव और शिवनाथ साव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार से शीघ्र भारत रत्न देने की मांग की।
मौके पर महामंत्री गणेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, सैलून संचालक संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा, दिलीप ठाकुर,चंदन शर्मा, गोपाल ठाकुर, बसंत ठाकुर, छोटे लाल ठाकुर, गंगाधर ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश ठाकुर, दशरथ ठाकुर ,भानु शर्मा, मोहन लाल शर्मा, संजय ठाकुर, सुनील ठाकुर, मुकेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, हीरा देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, मालती देवी, अनिल शर्मा, बालेश्वर ठाकुर,गणेश ठाकुर आदि मौजूद थे।