गिरिडीह : गुरुवार की शाम जिले के जमुआ प्रखंड से 3, बिरनी प्रखंड से 2 और देवरी प्रखंड से एक कोरोना मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सभी मरीजों को सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं संक्रमित मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री और सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही जहां मरीज मिले हैं उन इलाकों को सील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
जमुआ में मिले 3 मरीजों में से 2 बाघमारा गांव का है। जबकि एक मरीज कोदम्बरी के सिहोडीह ग्राम का है। कोदम्बरी के देवरी से सटे होने के कारण दोनों प्रखंड के कुल 09 गांवों में धारा 144 लगाया गया है। खोरीमहुआ अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सिहोडीह कोदम्बरी सहित जमुआ तथा देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के जमखोखरो, हिरोडीह, पाण्डेयडीह, खजमुंडा, भुचरोबाद, कौआआम, चिकनाडीह गांव में धारा 144 लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिहोडीह, कोदम्बरी ग्राम निवासी पिछले 01 जुलाई को कोलकाता से अपने गांव निजी कार से आया था और जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल दिया था। उसका संयुक्त परिवार है जिसमें कुल 45 लोग हैं।
खोरीमहुआ एसडीएम ने कहा कि कोदम्बरी चौक बाजार क्षेत्र है जहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए मेडिकल, दो राशन दुकान तथा एक बीज भंडार छोड़ कर सभी दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है।