अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्द्भेदन, जीटी रोड में चोरी हुआ ट्रक और रेकी में प्रयुक्त चारपहिया बरामद
एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
डुमरी : थाना इलाके के कुलगो शिव मंदिर के पास जीटी रोड से चोरी हुए 12 चक्का ट्रक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है. साथ ही इसके चोरी में रेकी किए जाने में प्रयोग हुए चारपहिया वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मंगलवार को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने उनके नेतृत्व विशेष अनुसंधान टीम गठित कर मामले का उद्द्भेदन करने का आदेश दिया. जिसके बाद टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर 48 घंटे में ही पुलिस अपराधी तक पहुंच गयी. इस मामले में पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से आरोपी को पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी जहानाबाद जिले के कड़ोना थाना इलाके के गुड़ियापर का बबन कुमार है.
एसडीपीओ ने बताया कि युवक के गिरफ़्तारी के बाद उसके निशानदेही पर चोरी किये गए ट्रक को जब्त किया गया साथ ही रेकी किए जा रहे चारपहिया वाहन को भी मौके से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया चोरी किए गए ट्रक का नंबर प्लेट हटाकर ट्रक में पेंट किया जा रहा था. बताया कि काण्ड में शामिल अन्य 3 लोगों के तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही सभी पकड़ लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह है जिसके जरिये जीटी रोड में खड़े वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. जल्द ही गिरोह के सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
छापेमारी टीम में डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार, रुपेश कुमार शामिल थे.