गिरिडीह : एक तरफ जहां देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर जनधन खाते में आए रुपये को निकालने को लेकर लोग बीमारी को आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं। बैंक शाखाओं के खुलने से पहले ही सभी शाखाओं में महिलाओं की लंबी कतारें लग जा रही है। वहीं इस स्थिती में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना बैंक और पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है।
बुधवार को भी लगभग सभी बैंक शाखाओं में भीड़ लगी रही। वहीं सोशल डिस्टेंस बरकरार रहे इसको लेकर विभिन्न शाखाओं में पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा। शहरी क्षेत्र के अलकापुरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में तो इतने लोग आ पहुंचे कि शाखा को नई व्यवस्था करते हुए पंडाल लगवाना पड़ा। वहीं भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस बल को भी लगाया गया।
मौके पर उपस्थित गिरिडीह के एलडीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि जिनके खाता में पैसा आया है वो बाद में भी कभी भी निकाल सकते हैं, यह पैसा आपका है और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून में हर महिला के जनधन खाते में 5 सौ रुपया सरकार भेजेगी।
ग्राहक सेवा केंद्र का लें लाभ : शाखा प्रबंधक
गौरतलब है कि गिरिडीह जिला में कुल 5 ,56,948 महिलाओं का जन धन खाता खोला गया है । इसमें अप्रैल माह का कुल 27.85 करोड़ रू आया है। बैंक आॅफ इंडिया अलकापुरी के शाखा प्रबंधक मनीष मिश्रा ने ग्राहकों से कहा कि कोरोना महामारी बहुत ख़तरनाक बिमारी है और इस बिमारी से बचने के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्रों के द्वारा भी महिलाओं को भुगतान किया जा रहा है। बैंक ऑफ इंडिया अलकापुरी शाखा अन्तर्गत पाँच ग्राहक सेवा केंद्र हैं। जिसका संचालन पिंडाटांड , परसाटांड , अलकापुरी, मोहनपुर और चैताडीह में किया जा रहा है।
पैसे से ज्यादा कीमती है आपकी जान – थाना प्रभारी
पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि पैसे से ज्यादा कीमती आपकी जान है। इसलिए पहले जान बचाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पैसा तो आप बाद में कभी भी निकाल सकते हैं। जो पैसा आपके बैंक खाता में आ गया है वो कभी वापस नहीं जायेगा।