गावां में पत्नी ने ग्रामीणों पर पति के साथ मारपीट करने का लगाई आरोप, थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग
गावां : थाना क्षेत्र के नगवां निवासी चमेली देवी पति उमेश पंडित पर गांव के ही कुछ लोगो पर जान मारने के नियत से मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाई। चमेली देवी ने गावां थाना में आवेदन देकर बताई की हर दिन की भांति आज भी दोपहर को आदिवासी बाहुल्य गांव सिघाड़ा, पकौड़ी, कुरकुरे आदि समान बेचने जा रहा था तभी अचानक तारा बाबा के पास झाड़ी में बहादुर पंडित, कैलाश पंडित, सुरेश पंडित, भुनेश्वर पंडित समेत चार अन्य लोग छुपे हुए थे जैसे ही मेरे पति तारा बाबा के पास रुके तो सभी व्यक्ति झाड़ी से निकल कर मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा व बेहोश कर पॉकेट से 3500 रुपये भी निकाल लिया।
वहीं सभी सामान छीन कर फरार हो गया जिसके बाद आदिवासी बाहुल्य गांव तरफ से कोई व्यक्ति आ रहा था तो उसने सड़क पर बेहोसी हालात में देखा तो 108 एम्बुलेंस को फ़ोन कर बुलाया जिसके बाद गावां सीएचसी में भर्ती किया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चमेली देवी ने बताया कि गावां थाना में आवेदन देकर थाना प्रभारी से कार्रवाई का मांग करते है। इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।