सुबह ग्रामीणों की पड़ी नजर
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के छछंदो पावर सब स्टेशन के करीब सोमवार की सुबह बिजली खंभे से एक शख्स के लटके देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर बिजली बंद करवाकर शव को खंभे से नीचे उतरवाया।
शव की शिनाख्त बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव निवासी ताहिर अंसारी के रूप में की गई है। वहीं घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि रात के अंधेरे में आखिर वह क्यों खंभे पर चढ़ा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।