चाणक्या आईएएस एकेडमी के ओरिएंशन क्लास में वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताए सफलता के गुण

हजारीबाग : कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में जेपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी को लेकर नए बैच की शुरुआत मंगलवार से की गई। ओरिएंटेशन क्लास में जेपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कई अहम बातें विद्यार्थियों को बताई गई। संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि तैयारी में जुड़े सभी विद्यार्थी तनाव मुक्त रहे। उन्होंने कहा कि ज़िक्र और फिक्र के इतर विद्यार्थी सही दिशा में तनाव मुक्त होकर संस्थान के उचित मार्गदर्शन में तैयारी करे तो सफलता की चाहत को हकीकत में तब्दील किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान से जुड़े विद्यार्थियों को केवल अपना ध्यान तैयारी पर केंद्रित करते हुए नियमित मेहनत करनी है। कामयाबी के सभी बारिकियों से अवगत कराते हुए संस्थान के सभी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से सफलता की मंजिल की राह आसान बनाई जाती है। श्री मिश्रा ने अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति रहे हर्बर्ट हुवर के संघर्ष के दिनों के ज़रिए जहां विद्यार्थियों में सफलता के प्रति दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया, वहीं विवेकानंद के जीवन का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को भयमुक्त होकर निर्धारित लक्ष्य की ओर नियमित परिश्रम के बदौलत चलते रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मक सोंच से बचने और धैर्य के साथ सकारात्मक दिशा में तैयारी करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बहुत जल्द यूपीएससी की तर्ज़ पर ही जेपीएससी को लेकर भी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत चाणक्या आईएएस एकेडमी में की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को कामयाबी की राह पर चलना आसान हो। वहीं संस्थान के प्रसिद्ध शिक्षक पुष्पराज सर ने ओरिएंटेशन क्लास में जेपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई और तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमित परिश्रम के साथ साथ उचित मार्गदर्शन को अहम बताया।

विज्ञापन
उन्होंने जेपीएससी के सिलेबस की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि सिर्फ पढ़ना ही किसी विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नियमित परिश्रम ही सफलता की कुंजी बन सकती है। जेपीएससी की तैयारी से जुड़ी बारीकियों को विद्यार्थियों के मन में उठ रहे प्रश्नों का उन्होंने उत्तर दिया और सभी विद्यार्थियों से लक्ष्य बड़ा रखते हुए उसके अनुरूप तैयारी करने को लेकर प्रेरित किया। उनकी बातों से विद्यार्थियों में भी काफी उत्साह देखा गया।