गावां, गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ में नौ दिवसीय शतचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के समापन के बाद शनिवार को दिन भंडारा व रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। आयोजित भक्ति जागरण में देर रात तक श्रोता भाव विभोर रहे। शनिवार को देर रात तक चले इस कार्यक्रम में धनबाद से आए लखन शर्मा एंड राजू झांकी के कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणपति वंदना के साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम शुरू हुआ। गणेश वंदना के बाद उन्होंने भोलेनाथ के भजन नहीं खाईब खोवा, मेवा नहीं मिश्री मलाई, बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोवाली मैया, जोड़ा-जोड़ा नारियल तोरे चढ़ैवो ना.., लाल लाल चुनरी लाए हैं मां.., गायिका राज श्री के गाने में मस्ती के रंग में मस्ताने हो गए मैया तेरे नाम के दीवाने हो गए… और शोभा द्वारा प्रस्तुत तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा… आदि गीतों पर देर रात तक श्रोता झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकारों के उत्कृष्ट गायन वादन की शैली में श्रोता विभोर रहे। लखन शर्मा सहित कई अन्य कलाकारों ने नृत्य व भक्ति संगीत से दर्शकों को बांधे रखा। वहीं राजू झांकी और उसके ग्रुप ने सुन्दर झांकि प्रस्तुत कर खुब वाह वाही बटोरी। मौके पर अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव रामेदव यादव, कोषाध्यक्ष लखन मिस्त्री, भोला मिस्त्री, जितेंद्र यादव, सदानन्द यादव, द्वारिका यादव, पिंटू यादव, बंधु रविदास, अयोध्या यादव, अशोक यादव, आनन्दी यादव, गणेश यादव, अरुण मिस्त्री, वीरेंद्र यादव, लखन यादव, पवन यादव, प्रदीप कुमार, जयराम यादव, समेत हजारों श्रद्धालुओं उपस्थित थे।