
धनवार : थाना क्षेत्र के परसन ओपी में सोमवार को प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में स्थित अवैध क्रशर को धवस्त कर दिया गया. अचानक हुई कार्रवाई से धधेबाजों में हड़कम्प है. हालांकि कार्रवाई के पूर्व ही धंधेबाजों को भनक लग गई और सभी मौके से रफू चक्कर हो गये.

विज्ञापन
बता दें कि सोमवार को धनवार प्रखण्ड के परसन ओपी क्षेत्र के अरगाली में गिरिडीह जिला खनन पदाधिकारी, ए एस पी व गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में संचालित क्रेशरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया.