गिरिडीह : शहर के नामी होटलों में से एक होटल निखर के द्वारा एक नई यूनिट की शुरुआत की गयी है. रविवार को शहर के बरगंडा स्थित जरासंध चौक के पास नई यूनिट निखर लौंज का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, भाजपा नेता चुन्नुकांत, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द अग्रवाल, झामुमो नेता कुमार गौरव, देवेन्द्र सिंह समेत शहर के गणमान्य उपस्थित थे. इस दौरान लौंज का विधिवत उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया.
उद्घाटन की ओपचारिकता के बाद अतिथियों ने जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और संचालक साहिल कुमार को अपनी शुभकामनाएं दी.
वहीं संचालक साहिल कुमार ने बताया कि निखर लौंज में साउथ इन्डियन व्यंजनों की बहुत सारी वेरायटी उपलब्ध है. इसके साथ ही प्यूर वेज मल्टी कुजीन यहां सर्व किया जाएगा. बताया कि निखर लौंज को बेहद ही आकर्षक और भव्य बनाया गया है. उन्होंने आमजनों को अपने इस लौंज में स्वागत किया है.