
गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति, गिरिडीह की बैठक बनवाल सेवा सदन में शुकवार को की गयी। बैठक की अध्यक्षता लखनलाल बरनवाल ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन
समिति के सचिव राजेंद्र लाल राजन ने बताया कि आगामी 5 मार्च को बरनवाल सेवा सदन में होली सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वजाति परिवार सादर आमंत्रित हैं। कहा कि समाज की एकजुटता, प्रेम और भाईचारे का पर्व होली प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जिसमें लोग आपसी मतभेद को भुलाकर एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।
बैठक में सुबोध कुमार बरनवाल, रंजीत कुमार बरनवाल, सुभाष बरनवाल, विनीत कुमार, राकेश रंजन, विकास कुमार,विनय कुमार बरनवाल आदि उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

