गिरिडीह : जिले के
मिर्जागंज-बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित महतोटांड़ में शनिवार को एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल बाइक सवार महतोटांड़ का ही आर्यन कुमार है। घटना के बाद उसे जमुआ रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।
इधर बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद तेज रफ़्तार में भागने के दौरान पिकअप वैन आगे चलकर अनियंत्रित हो पलट गया। जिससे वैन में लोड महुआ सड़क पर बिखर गया। हालांकि घटना के बाद चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।