धनवार : थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाडीह के टोला सियारी में चाहरदीवारी के अन्दर गांजा की खेती करने का खुलासा धनवार पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने सुधीर सिंह के घर बगल स्थित चाहरदीवारी के अन्दर अवैध रूप से गांजे के पौधे को जब्त कर थाना ले आई. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए.
थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि सियारी के एक चाहरदीवारी के अन्दर अवैध रूप से गांजे की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर छापेमारी कर गांजा बरामद कर लिया गया है. आरोपी को चिन्हित कर उसपर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी.