गिरिडीह : खंडोली मोड़ के समीप एक छात्र का अध जला शव बरामद किया गया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्र की पहचान बिरणी थाना इलाके के घांघरा निवासी बबन सिंह का पुत्र विशाल सिंह के रूप में हुई है। छात्र कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था।वहीं घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं घटना से सदर अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन रहा। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी, पेट्रोल का डब्बा, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।छात्र फिलहाल पंचबा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में अपनी मां के साथ रह रहा था। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि छात्र कोटा में रहकर इंजीनियरिंग का तैयारी कर रहा था और फिलहाल वह सुभाष पब्लिक स्कूल में प्रैक्टिकल का एग्जाम देने के लिए गिरिडीह आया था। उन्होंने कहा कि छात्र दोपहर में स्टडी बुक लाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन पुलिस की सूचना पर वह खंडोली मोड़ स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखा।