
कई घर जमींदोज
गावां : प्रखंड में मुसलाधार वर्षा से भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार की रात मुसलाधार वर्षा से माल्डा पिहरा पथ में घाघरा नदी पर बना डायवर्सन ध्वस्त हो गया। उक्त डायवर्सन के टूटने से उक्त पथ में आवागमन बाधित हो गया है। इससे लोगों को कई किलोमीटर घूमकर पिहरा और कोडरमा जाना पड़ रहा है।

विज्ञापन
बता दें कि उक्त डायवर्सन अबतक चार बार बह चुका है। वहीं अमतरो पंचायत के सिजुआई गांव में सोमर बेसरा का घर वर्षा के कारण गिर गया। गनीमत रही कि उस समय लोग आनन फानन में घर से बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया। लगातार हो रही वर्षा के कारण बघजंत, करगो, ढोडराहा, निमाडीह समेत विभिन्न गावों में कई एकड लहलहाती धान की फसल भी बह गई। सकरी नदी के किनारे खेतों में लगे फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।