गिरिडीह : शिवम समूह के सभी ठिकानों पर बुधवार को जीएसटी की टीम पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसी कड़ी में दोपहर के वक्त टीम में शामिल आधिकारी गिरिडीह में भी स्थित शिवम समूह के सिस्कॉन टीएमटी पहुंची और जांच शुरू किया।
फिल्हाल टीम के द्वारा मीडिया को कुछ नहीं बताया गया है। यह कार्रवाई कोलकाता जिएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर नितेश के नेतृत्व में की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीम द्वारा कच्चे माल की खरीदारी, फैक्ट्री के उत्पादन, बिक्री से जुड़े कागजातों की जांच की जा रही है। खबर बनाए जाने तक वहां दस्तावेजों को खंगाले जाने का काम जारी थी।