श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
गिरिडीह : सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा रविवार की रात गिरिडीह सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत स्थित सार्वजनिक मां मनसा मंदिर में बड़े ही भक्ति भाव के साथ की गयी. इस बाबत श्रद्धालुओं ने बताया कि लगभग 70 वर्षों से मां मनसा पूजा कमिटी के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना होते आ रही है. इस वर्ष भी इलाके के ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर के पुजारी सुखदेव पंडित ने विधि विधान से मां मनसा की पूजा-अर्चना कराया.
बताया गया कि इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. जिसके कारण काफी संख्या में श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए यहां पहुंचते हैं. जानकारी दी गई कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां मनसा से मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती है.
पूजा के सफ़ल आयोजन में स्थानीय मुखिया आशा देवी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष भीम चंद्रवंशी, वासुदेव राम, गोपाल सिंह, टिंकू राम, रामू राम, सीताराम दास, लखन रजक आदि लगे हुए थे.