गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता, समीक्षात्मक बैठक में नहीं बुलाए जाने से जताई नाराजगी
गिरिडीह : नगर भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गिरिडीह व कोडरमा जिला के विकास के प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को आंमत्रित नहीं किया गया. जिसको लेकर अध्यक्ष मुनिया देवी और उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है.
बुधवार की शाम अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर समीक्षा बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर कहा कि नगर भवन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिले से संबंधित विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा की जा रही थी. जिसमें प्रोटोकॉल के तहत जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री के इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को आमंत्रित न कर महात्मा गांधी जी के पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सपने को ठेंगा दिखाया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सबसे महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी जिला परिषद और उपाध्यक्ष की होती है और इस बैठक में दोनों को नहीं बुलाया जाना नियम संगत नहीं है.