गिरिडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया घड़ी में 7 बजते ही शुरू हो गयी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने के पूर्व ही मतदाता बूथ पर जुटने लगे थे. वहीं अब मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी है. सभी बारी-बारी से अपना मतदान कर रहे हैं. यहां बता दें कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके किस्मत का फैसला आज जनता ईवीएम में कैद कर रही है.
गौरतलब है कि गिरिडीह लोकसभा में धनबाद और बोकारो का भी एरिया आता है. पुरे लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 हजार 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 59 हजार मतदाता है. जिसमें 9 लाख 58 हजार पुरुष मतदाता और 9 लाख 1 हजार महिला मतदाता है. गिरिडीह जिला की बात करें तो यहां गिरिडीह और डुमरी विधानसभा में मतदान हो रहा है. इसके लिए 740 बूथ बनाए गये हैं. जहां मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गयी है .