गिरिडीह : कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर असहाय और निहायत ही जरूरत मंद 80 परिवारों के बीच मंगलवार को गिरिडीह ज़िला साउण्ड एसोसिएशन ने 5 किलो चावल, 2 किलो आलू , आधा किलो नमक का वितरण किया।
आगे भी जारी रहेगा मुहिम
एसोसिएशन सदस्यों ने महुवातांड, बरमोरिया, खुटवाधावा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों का चयन किया जहां से बहुत लोग मजदूरी कर के परिवार पालते हैं। और जिनलोगों को अभी तक किसी तरह की सामाजिक मदद नहीं पहुंची है। बताया गया कि इस मुहिम को इस माह के हर हफ्ते में 2 दिन चलाया जाएगा।
इनका रहा सहयोग
80 परिवारों के बीच राशन वितरण ज़िला अध्यक्ष रामजी प्र० यादव, जिला प्रवक्ता मो० मोइन चांद, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष मो० कय्यूम अंसारी, संजय सिंह, शंभु राम, तुलसी मरिक, मो० इरफान, सचिव जगदीश दास, बिनोद दास, नरेश राय आदि के सहयोग से किया गया।