गिरिडीह : जल जीवन मिशन के तहत गिरिडीह परिसदन में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं जिले के प्रत्येक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाएगा। जल जीवन मिशन उद्देश्य ही समुदाय द्वारा, समुदाय के लिए, समुदाय तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।