झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए नियोजन नीति को हाईकोर्ट के द्वारा रद्द किए जाने के खिलाफ हेमंत सोरेन सरकार का गिरिडीह में भी विरोध जताया गया। सोमवार को छात्र नौजवान मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में छात्र छात्राएं शहर के झंडा मैदान में एकत्रित हुए और फिर यहां से विरोध स्वरूप एक रैली लेकर सभी टॉवर चौक पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका।
मौके पर अगुवायों ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार की मंशा सही नहीं है। यदि सरकार की मंशा सही होती तो अच्छे ढंग से जांच पड़ताल कर नियोजन नीति बनाया जाता। जैसे तैसे नियोजन नीति बना दिए जाने के कारण ही हाईकोर्ट के द्वारा इसे रद्द किया गया है। कहा कि यदि जल्द नियोजन नीति बनाकर नौकरी नहीं दी जाती है तो पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।