गिरिडीह : शहर के टावर चौक स्थित हिंदुस्तान मेडिकल में रविवार को नि:शुल्क फ्रैक्चर, नस एवं हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रसून आनंद ने मरीजों का चेकअप किया. इस दौरान 150 सौ से अधिक की संख्या में मरीज जांच कराने पहुंचे थे. मौके पर बारी बारी से चिकित्सक ने मरीजों की जांच की और परामर्श दिया.
इस बाबत डॉ प्रसून आनंद ने बताया कि शिविर में अधिक मरीज घुटना और कमर दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे हैं. वहीं युवाओं में पीठ और गर्दन दर्द की शिकायत देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि लाइफस्टाइल और खानपान की कमी से ऐसी समस्या होती है. कहा कि लोग फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड से परहेज करें और पौष्टिक आहार लें.
वहीं शिविर को लेकर मेडिकल संचालक ताबिश अहमद ने कहा कि लोगों के तकलीफ को देखते हुए आज इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. आगे भी हिंदुस्तान मेडिकल ऐसे शिविर का आयोजन करते रहेगी ताकि आम आवाम बिमारियों के प्रति जागरूक रहे और गरीब जरूरतमंद भी इस तरह के नि:शुल्क शिविर के माध्यम से अपना उपचार करवा पाए.