
गावां : प्रखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों का मामला बढ़ रहा है। इससे आम अवाम सभी में दहशत का माहौल है। खासकर ज्यादा संक्रमितों का मामला स्वास्थ्य केंद्र से आ रहा है। बुधवार को ट्रूनेट जांच में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम समेत चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त आशय की जानकारी गावां के प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने दी है।

विज्ञापन
उन्होंने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के दो एएनएम चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।