तिसरी : वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी प्रखंड अंतर्गत बरईपाट और दुलियाकरम में छापेमारी कर लकड़ी लोड तीन ट्रैक्टर जब्त किया है।
इस संबंध में वनरक्षी पवन चौधरी ने बताया कि गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापामारी की गई है। बताया जा रहा है कि नीमा, जलगोडा, उज्बे, तिसरो के जंगलों से अवैध कटाई कर लकड़ी को बरईपाट होते हुए मोदिबिघा के ईंट भट्टों पर ले जाने की तैयारी थी। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। धंधेबाजों की पहचान कर कारवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इन दिनों बड़े पैमाने पर जंगल की लकड़ियों को आरा मिल और ईट भट्टों में खपाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में प्रियेश कुमार विश्वकर्मा, अशोक यादव, पप्पू शर्मा, पबिंद्र गुप्ता, पवन वर्मा और पवन विश्वकर्मा शामिल थे।