गिरिडीह : सदर प्रखंड के सिहोडीह शिव मोहल्ला में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल हुआ यूं कि शिव मोहल्ला में रहने वाले राजीव पांडेय के घर में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई। कुछ ही मिनट में घर आग की लपटों से घिर गया जिसके बाद परिवार समेत आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।

विज्ञापन
हालांकि फौरन लोग मौके पर एकजुट हुए और आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई, लेकिन दमकल टीम के पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग को काबू में कर लिया। घटना से घर में पड़ा सामान जलकर बर्बाद हो गया।
बताया गया कि गैस ऑन करने के दौरान लीकेज से यह घटना घटी है। गनीमत रही की कोई जनहानी नहीं हुई।